बात एक बूंद संरक्षण की एक एक बूंद है कीमती आई इसका संरक्षण करें कुछ बूंद हमने की कुछ आप करिए.
जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसके संरक्षण की पहले जितनी जल्दी हो सके की जानी चाहिए जो हम जहां से लेते हैं उसको वापस उतना तो नहीं दे सकते लेकिन जरूरत से ज्यादा हम उसे वापस कर सकते हैं इस महिम में आप मुड़कर आप पर्यावरण से लेकर जल भी संरक्षित कर सकते हैं पेड़ पौधों के साथ जिंदगी की एक अहम कड़ी से जुड़ सकते हैं यहां पर जो मैं लिखने जा रहा हूं वह एक बहुत बड़ी बात है जल की भी स्मरण शक्ति है जल के मॉलेक्युलिस इंसान के आचरण के साथ बनते बिगड़ते हैं जल जीवित है मेमोरी को इकट्ठा कर रखना इसकी एक कला है
आपने अक्सर देखा होगा कि जब हम जल को हाथ में लेकर कोई मंत्र उच्चारण करते हैं या फिर कहीं पर किसी उच्च कोटि वाणी का पढ़ी जाती है जल अपने मॉलेक्युलिस को चेंज कर देता है और वह अद्भुत रूप में इंसान की क्रियो में तब्दीली करता है इसलिए जन संरक्षण अति आवश्यक है आईए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हैंपूरनपुर तहसील परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट शुरू किया गया इस मौके पर तहसीलदार नायाब तहसीलदार व एसडीएम वह नेकी की दीवार पूरी टीम मौजूद रहे इस हार्वेस्टिंग प्लांट को विवेक शुक्ला व सचिन शुक्ला पाइप वालों ने शुरू करवाया .