
वन्यजीव संरक्षण सप्ताह पर बच्चों ने ली प्रकृति बचाने की शपथ
नगर के एक स्कूल में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वन्यजीवों की सुरक्षा और प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था । कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) भरत कुमार डी.के., एसडीओ रमेश चौहान, रेंज वनाधिकारी सोबरन लाल, उप-रेंज अधिकारी कपिल कुमार और “नेकी की दीवार” के संस्थापक गुरमेल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने छात्रों के साथ बातचीत कर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वनों और वन्यजीवों की भूमिका पर जोर दिया | वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तात्कालिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान हार्दिक (कक्षा 8 ), द्वितीय स्थान फतेहदीप सिंह (कक्षा 8 ) और तृतीय स्थान सुहानी गुप्ता (कक्षा 5 ) ने प्राप्त किया। विजेताओं को डीएफओ भरत कुमार डी. के. ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में डीएफओ ने बच्चों को पक्षी घर वितरित किए और उन्हें पक्षियों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । हार्दिक, फतेहदीप, सुहानी, महकदीप, एमन, खुशनूद, कृष्णा, पर्व, राघव, अदी, आयुषी, नवप्रीत, वैभव, राज, आरोही, आफिया और हरगुनदीप कौर ने पक्षी घर प्राप्त कर पक्षी पालन की शपथ ली। समारोह का समापन स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अमन नागी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और छात्रों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।