• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

जीआरपी और नेकी की दीवार संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान पीलीभीत।


पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में नेकी की दीवार संस्था और जीआरपी ने बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में साफ- सफाई अभियान चलाया गया। श्रमदान कर प्लेटफार्म और रेलवे पटरियों के इर्द- गिर्द फैले कूड़े को इकट्ठा किया गया। साफ-सफाई एवं प्लास्टिक की चीजों के कम उपयोग की अपील आमजन से की गई। इस कार्यक्रम में नेकी की दीवार संस्था के गुरमेल सिंह, अदनान, कपिल कक्कड़, अमनदीप सिंह खालसा, जीआरपी एवं रेलवे कर्मचारियों में डॉ. अर्पित गुप्ता सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, देवेंद्र सिंह स्टेशन प्रबंधक पीलीभीत आदि मौजूद रहे।

 

Facebook
Twitter
WhatsApp