• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

नेकी की दीवार निरंतर कृषि कार्यों में भी लोगों को जागरुक कर उनकी आय बढ़ाने का काम कर रही है

नेकी की दीवार सामाजिक संस्था निरंतर कृषि कार्यों में भी लोगों को जागरुक कर उनकी आय बढ़ाने का काम कर रही है इस वर्ष नीति की दीवार सामाजिक संस्था के संस्थापक गुरमेल गर्ल में काफी किसानों को जागरुक कर नई किमो के उत्पाद आरोपित करने की सलाह दी है किसान मोहम्मद रईस जो ग्राम कुकड़ा के रहने वाले हैं सवाना कंपनी का सवा 7501 धान लगाए हैं इन्होंने इसे 120 दिन में काटा जिससे 35 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन प्राप्त हुआ प्रति एकड़ का कम लागत और कम पानी लगाकर उत्पादन प्राप्त किया सवाना सीड्स

कंपनी किसानो की आय दो गुनी करने में अपनी भूमिका निभा रही है इस धान की और बहुत सारी विशेषताएं हैं समय काम लेता है गिरता नहीं है बालिया चमक दार आती है इसके बारे में वहां के क्षेत्रीय अधिकारी मुनेंद्र मौर्य जी ने बताया और साथ ही साथ धान की सीधी बुवाई पर भी चर्चा की गई जो कि वातावरण के लिए बहुत ही अनुकूल है
वही मौके पर मौजूद ग्राम कुकड़ा के अन्य किसान मुमताज,फैयाज, अमीरुल, गोकर्ण प्रसाद, जालिम अहमद, आदि लोग मौजूद रहे और साथ ही साथ सवाना कंपनी का धान लखीमपुर जिला के अन्य स्थान जैसे बेसलीपुर में किसान गुरलाल सिंह, कुलविंदर सिंह,करण सिंह भी कई सालों से धान लगाकर अपनी आय को दोगुना कर रहे हैं और अधिक मुनाफा कमा रहे हैं

Facebook
Twitter
WhatsApp