• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

भजन और कीर्तन के उद्घोष के साथ नेकी की दीवार कई लोगों के सहयोग से दी गई दवाइयां पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ पंजाब में बाढ़ पीड़ित इलाकों में जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी

 

नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर संस्था का विशेष अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। कस्बे के डॉ. सद्दाम अंसारी ने 500 सेनेटरी पैड और अन्य जरूरत की दवाइयां राहत स्वरूप संस्था को दिया है। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पंजाब में बाढ़ के शुरुआती दौर में बड़ी मदद भेजी थी । संस्था के सक्रिय सदस्य कस्बा कुकरा के डॉ. सद्दाम अंसारी पहले भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 हजार की दवाइयां डोनेट कर चुके हैं। दोबारा फिर से संस्था को 500 सेनेटरी पैड और अन्य जरूरत की दवाइयां राहत स्वरूप संस्था को दी हैं।
दवाइयों को इकट्ठा कर पंजाब में कार्यरत मेडिटेशन फाउंडेशन की मीरा जी को बस में लदवा कर लुधियाना तक पहुंचने का कार्य किया। कार्यक्रम संयोजक रिजवान अंसारी, संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने डॉ. सद्दाम अंसारी का आभार व्यक्त करते हुए और आगे बढ़कर गरीबों की मदद करने के लिए हौसला बुलंद किया है।

 

 

Facebook
Twitter
WhatsApp