• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

बांकेगंज में निशुल्क आंखो की जांच व दवाई वितरण का लगा कैम्प

बाँके गंज खीरी। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था जिसका उदय 2016 में यूपी के पीलीभीत से शुरू होकर अज पूरे देश में जगह-जगह पर गरीब, कमजोर आदि के लिए अनेकों कार्य किए गए है। इसी क्रम में दिनाँक 12 अगस्त 2023 को बाँकेगंज गुरुद्वारे में निशुल्क आंखो की जांच व दवाइयों का वितरण कैम्प लगाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ नेकी की दीवार के संस्थापक गुरुमेल सिंह ने एसएसबी डिप्टी कमांडेंट और सीओ को स्मृति चिना देकर शुरुआत की। जिसमें लगभग 900 व्यक्तियों को निशुल्क लाभ मिला । जिसमें जांचें, दवाइयां, चश्में निशुल्क वितरित किए गये । गौरतलब है कि संस्था नेकी की दीवार व वन बीट हॉस्पिटल के माध्यम से गरीब, आर्थिक कमजोर लोगों के आंख, पथरी, गुर्दे आदि तरह के ऑपरेशन मुफ्त कराएं जा रहे है। कार्यक्रम में नेकी की दीवार के संस्थापक गुरूमेल सिंह, 39 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र सिंह, गोला क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार, वन बीट के डॉक्टर दीपक
चंद्र मौर्य, शहनवाज अहमद, नितेश, हरविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, अकील अली, मेजर सिंह, अमनदीप सिंह, राम नरेश, सिमरन महल, प्रबंधक जसबीर सिंह जोशी व स्टॉफ टीम मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp