पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को भेजी दवाइयां और कपड़ा


पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को भेजी दवाइयां और कपड़ा
नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित जिलों में दवाइयों एवं कपड़े आदि सामग्री एकत्र कर भेजी है। संस्था अध्यक्ष एवं संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया कि नेकी की दीवार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए दवाइयों की सहायता पहुंचाने के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा के साथ सहयोग किया है। पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए कुकरा के नेकी की दीवार के सदस्य डॉ. सद्दाम अंसारी ने 50 हजार की दवाइयां वितरण करने के लिए डोनेट किया है। जिसमें एंटीफंगस, एंटीबायोटिक, डायरिया, बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, नजला आदि और साइड इफेक्ट रोकने के लिए पेरासिटामोल, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, सेटरजिन, न्यूरोबयान, ब्रिटनी साल, दाद खाज खुजली लोशन और बच्चों के कपड़े कुकरा से पंजाब के लिए दवाइयां, कपड़ा और अन्य सामग्री भेजते पदाधिकारी ।
• नेकी की दीवार ने कपड़े समेत दवाइयों के 30 हजार पैकेट सहित दवाइयों के 30 हजार पैकेट पैकिंग करके निजी वाहन से बाढ़ से प्रभावित पंजाब भेज दिए हैं। इस पहल में अमनदीप सिंह, कपिल कक्कड़, अदनान बाबा, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह खैरा, स्वराज सिंह, आकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: पंजाब में आई बाढ़ को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में एक बैठक हुई, जिसमें एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने की अपील की गई। बैठक का आयोजन नगर के मोहल्ला कुम्हारन टोला स्थित गुरुद्वारा में हुआ। बैठक में समाजसेवी रनजीत कौर एडवोकेट ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसलों और पशुधन के साथ साथ आम लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कहीं पूरे के पूरे परिवार तबाह हो चुके हैं। लोगों के पास खाने और सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है। पशुओं करते हुए कहा है कि जनमानस की मदद को कपड़े, दवाइयां, खाद्यान्न वस्तुएं भेजे जाने के के मृत शरीर ऐसे ही पड़े रहने से महामारी फैलने की आशंका है। उन्होंने लोगों से अपील लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक सहयोग करें, जिससे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके। गुरुद्वारा में आकर आर्थिक सहयोग कर रसीद भी प्राप्त करने को कहा। एडवोकेट बिंदर कौर, विश्वनाथ राजपूत, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे ।

Facebook
Twitter
WhatsApp