• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ई-रिक्शा चालकों के जागरूकता अभियान का अनुष्री भारद्वाज ने किया शुभारंभ

पीलीभीत: नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा 29 जून 2025 को एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करना था। इस अभियान का शुभारंभ संस्था की समन्वयक अनुष्री भारद्वाज द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में टीएसआई पीलीभीत श्री रघुविंदर सिंह चौहान एवं आरटीओ श्री वीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों की महत्ता, सुरक्षा उपायों एवं सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
अभियान के दौरान चालकों के बीच जागरूकता पंपलेट, जल की बोतलें एवं गमछे वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं, बल्कि चालकों को सम्मानजनक व्यवहार व सुरक्षित यातायात का हिस्सा बनाना भी था।
कार्यक्रम के समुचित संचालन में कीवी धमीजा, रश्मि आनंद एवं कनिका सबरवाल ने NGO के साथ मिलकर सराहनीय समन्वय किया और पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर यातायात पुलिस के कर्मियों – केपी भारती, कमील खान, एवं राम अवतार ने भी सहभागिता निभाई और ई-रिक्शा चालकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी।

इस जन-जागरूकता अभियान में संस्था से जुड़े युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से:
करनप्रीत सिंह, करनजोत सिंह, देव शर्मा, सीरतपाल कौर, वंश कुमार, सुप्रीत कौर, शरद मिश्रा एवं अंशप्रीत सिंह शामिल रहे। इन विद्यार्थियों ने ई-रिक्शा चालकों से संवाद कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी एवं सुरक्षा के महत्व को समझाया।

नेकी की दीवार संस्था ने यह संकल्प लिया है कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी अभियानों का आयोजन करती रहेगी ताकि समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश पहुंचे।

 

Facebook
Twitter
WhatsApp