• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

नदी किनारे स्टंट और सेल्फी के खतरों को लेकर ‘नेकी की दीवार’ ने चलाया जागरूकता अभियान

नेकी की दीवार ने नहर पटरी पर जागरूकता बोर्ड लगाए।
नेकी की दीवार समाजसेवी संगठन ने बुधवार को माधोटांडा पुलिस के सहयोग से हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर जागरूकता बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक । इससे लोगों को उनकी जान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी अब घटनाओं के बाद सक्रिय दिखाई दे रही है। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सेल्फी व नहाने के लिए नहर में कूद जाते हैं।

 

नेकी की दीवार एनजीओ ने थाना अध्यक्ष माधव टांडा, आशोक पाल पुलिस दल बल के साथ सहयोग से एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य उन लोगों को सचेत करना है जो नदी किनारे जाकर खतरनाक स्थानों पर सेल्फी व तस्वीरें खींचते, रेलवे पुल एवं बैराज तथा फ्लाईओवर पर खतरनाक स्टैंड करते हैं और अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं। यह अभियान बांकेगंज, मैलानी, पूरनपुर, पलिया, भीरा, माधोव टांडा सहित आदि नदी घाटों व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चलाया गया, जहां पुलिस और एनजीओ के कार्यकताओं ने लोगों को इस खतरनाक प्रवृत्ति के प्रति सचेत किया और जीवन की सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। इस नेक कार्य में बरेली के बी.कॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अभियान में नेकी की दीवार के संस्थापक एवं अध्यक्ष गुरमेल सिंह, कार्यक्रम संयोजक रिजवान अंसारी तथा छात्र – छात्राओं में सुप्रीत कौर, सीरतपाल कौर, तौहीद खान, करनजोत सिंह, करनप्रीत सिंह, शरद मिश्रा, देव शर्मा, वंश एवं नेकी की दीवार एनजीओ तथा पुलिस प्रशासन द्वारा यह संयुक्त प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे युवाओं और पर्यटकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp