जरूरतमंद लोगों को शारदा के तटवर्तीय स्थान पर जरूरतमंद लोगों में राहत सामग्री वितरित की गई

नेकी की दीवार व मीरा फाउंडेशन ने दिवाली से पहले बांटी सामग्री
नेकी की दीवार और मीरा फाउंडेशन ने दिवाली से पहले कटान पीड़ितों को आवश्यक सामग्री वितरित की। शनिवार को विकासखंड बिजुआ के करसौर बंधे पर शारदा नदी की कटान से प्रभावित लगभग 150 परिवारों को यह राहत पहुंचाई गई। कुछ समय पहले आई शारदा नदी की बाढ़ ने इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान कई गाँव पूरी तरह नष्ट हो गए और सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई।
अपने घर और ज़मीन खो चुके ये परिवार अब नदी किनारे बने बंधे पर अस्थायी रूप से रह रहे हैं और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संत बाबा मीरा ने अपनी टीम के साथ इन प्रभावित परिवारों तक पहुँचकर राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने सभी को जय श्री राम कहते हुए सामग्री बांटी। नेकी की दीवार के गुरमेल सिंह ने बताया, हमारा प्रयास है कि ये पीड़ित परिवार भी दिवाली की खुशियों से वंचित न रहें। हम हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुरु मीरा जी दास और उनकी टीम, जिसमें आर्यन संधू, हनी, अनमोल, अमन दीप कौर शामिल हैं, मीरा मेडिटेशन एंड वेलनेस सेंटर, बनिखेत ( डलहौज़ी) के माध्यम से सेवा, ध्यान और मानवता के पथ पर कार्य कर रही है।
हाल ही में, गुरु जी ने दुबई से विशेष रूप से दो नावें मंगवाकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सेवा का कार्य आरंभ किया था, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा। अब गुरु मीरा जी और उनकी टीम नेकी की दीवार के गुरमेल सिंह के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जलि के बाढ़ग्रस्त गाँवों में सेवा कार्य कर रही है। भोजन, राहत सामग्री और मानसिक शांति के लिए ध्यान सत्रों के माध्यम से लोगों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। गुरु मीरा जी का संदेश है, मन को जीतो, प्रेम को बाँटो, और मानवता की सेवा में ही सच्चा ध्यान है। इस सेवा कार्य में नेकी की दीवार सामाजिक संस्था से गुरमेल सिंह, अमनदीप सिंह, बाबा अदनान खान और कपिल कक्कड़ के सहयोग से हो रहा कार्य।

 

 

Facebook
Twitter
WhatsApp