• nekikidewwarpuranpur@gmail.com
  • +917830229666

गुरमेल गिल द्वारा स्थापित नेकी की दीवार को उत्कृष्ट कार्यों हेतु यातायात नगर निगम, बरेली ने बनाया सदस्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्य योजनाओं के अंतर्गत समाज हित और जनकल्याण से जुड़े कार्यों में संस्था “नेकी की दीवार” ने लगातार सराहनीय योगदान दिया है। संस्था के संस्थापक गुरमेल गिल के नेतृत्व में “नेकी की दीवार” ने गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्गों की सहायता के लिए अनेक जनसेवी गतिविधियाँ चलाईं, जिनसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला।

संस्था के इन उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्यों से प्रभावित होकर यातायात नगर निगम, बरेली ने “नेकी की दीवार” को अपना सदस्य घोषित किया है। यह सम्मान संस्था और संस्थापक गुरमेल गिल के अथक प्रयासों की पहचान है, जो सामाजिक सहयोग, जनकल्याण और सेवा भावना को और प्रोत्साहित करेगा।

संस्था नेकी की दीवार  का संकल्प है कि वह भविष्य में भी समाज की बेहतरी और जनहित के लिए अपनी सेवाएँ निरंतर जारी रखेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp